बिलासपुर

आयुष्मान में इलाज शुरू करे या सरकारी जमीन और भवन खाली करें अपोलो- विधायक सुशांत..



बिलासपुर डेस्क खबर./ संभाग का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल अपोलो लंबे समय से आयुष्मान के अंतर्गत इलाज करने से आनाकानी करता आ रहा है लेकिन अब अपोलो प्रबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है दरअसल बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने अपोलो प्रबंधन को चेतावनी देते हुए आयुष्मान के अंतर्गत आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की बात अपोलो से कही है आज अपोलो प्रबंधन से मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि अपोलो में लंबे समय से आयुष्मान में डायलिसिस सुविधा बंद है इसके पीछे अपोलो ने तर्क दिया है कि आयुष्मान का पैसा पिछले 5 वर्षों से नहीं आया है लेकिन ऐसा नहीं चलेगा अपोलो प्रबंधन को साफ कहा गया है कि उन्हें आयुष्मान के अंतर्गत इलाज करना होगा अन्यथा अपोलो को सरकारी जमीन और भवन छोड़कर जाना होगा.. अगर जल्द से जल्द अपोलो प्रबंधन आयुष्मान के अंतर्गत इलाज शुरू नहीं करता है तो प्रशासन से कार्रवाई के लिए बात की जाएगी और अपोलो प्रबंधन को हटाने के लिए भी बाध्य होंगे..

error: Content is protected !!