डेस्क खबरबिलासपुर

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया रेलवे इंजीनियर डैम में डूबा, शाम से तलाश में टीम के हाथ खाली ..!
बार बार हादसों के बाद भी प्रशासन नहीं कर पा रहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ..!
अंबिकापुर निवासी कर रहा था बिलासपुर रेलवे में नौकरी ..




डेस्क खबर बिलासपुर — जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट कोटा थाना क्षेत्र स्थित कोरी डैम में एक बार फिर हादसा हो गया । जहां दोस्तो के साथ  पिकनिक मनाने गए रेलवे इंजीनियर सत्येंद्र कुमार के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया। सत्येंद्र अंबिकापुर निवासी हैं और बिलासपुर रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

सरकारी अवकाश के दिन वह अपने 6 दोस्तों के साथ डैम घूमने गए थे, दोस्तो के साथ नहाने के दौरान दोस्तों के मुताबिक सत्येंद्र अचानक पानी में लापता हो गया। मौके पर पहुंची कोटा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है। घटनास्थल के पास से उसका हेलमेट और थैला बरामद हुआ है। घटना शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है देर रात तक चले रेस्क्यू के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है । अंधेरा होने के चलते फिलहाल रेस्क्यू का काम रोक दिया गया और सुबह टीम फिर युवक की तलाश में जुटेगी ।


साथ गए सभी दोस्त सुरक्षित हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल, युवक की तलाश जारी है और डैम क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घटना से परिजनों में मातम पसरा है। और सभी युवक के सकुशल की कमाना कर रहे है । इस पिकनिक स्थल में आए दिन हादसे होते रहते है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए है ।

error: Content is protected !!