सरकारी स्कूल की क्लास में नशे में सोया था शिक्षक..! छात्रों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल,
जिला शिक्षा अधिकारी ने माना गंभीर मामला


डेस्क खबर कोरबा : जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हाई स्कूल में शिक्षक योगेश कुमार कांत शराब के नशे में कक्षा में सोते हुए पाए गए। यह घटना तब सामने आई जब कुछ छात्रों ने कक्षा के दौरान शिक्षक को नशे की हालत में आराम फरमाते देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। छात्रों के अनुसार, शिक्षक आए दिन विद्यालय में शराब पीकर आते हैं और कक्षा में सो जाते हैं। उनका यह भी कहना है कि स्कूल प्राचार्य को पूरी जानकारी होने के बाद भी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हो रही थी और शराबी शिक्षक का सच सामने लाने के लिए छात्रों ने यह वीडियो बनाकार सोशल मीडिया मे वायरल कर दिया ।
मामला जब संज्ञान में आया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर माना और शिक्षक योगेश कुमार कांत को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है और इसकी पूरी जांच की जाएगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई के दौरान यदि जांच रिपोर्ट मे शराब् पीने की पुष्टि होती है तो शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है और घटना से अन्य शिक्षकों के लिए कोई सख्त संदेश जाता है।

