डेस्क खबर

VIDEO–हाथो मे बियर की बोतल के नशे मे नाचे जनपद के कर्मचारी..!
वीडियो हुआ वायरल तो SDM ने थमाया नोटिस..!


डेस्क खबर../  जनपद के कर्मचारियों को हाथ मे शरब की बोतल लेकर सड़क पर डांस करना महंगा पड़  गया।नशे में धुत्त कर्मचारियों का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मैनपाट जनपद के कई कर्मचारी हाथ में बीयर की बोतल लेकर नशे में धुत्त होकर नाचते दिख रहे है।



वहीं नशे में धुत्त कर्मचारियों का हाथ में बीयर का बॉटल लेकर डांस करते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। वहीं इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत में सीतापुर SDM रवि राही ने बताया कि वायरल वीडियो शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैनपाट के बाहर का नजर आ रहा है जिसमें जनपद के कुछ कर्मचारी अपने हाथ में बीयर का बॉटल लेकर नशे में धुत्त होकर डांस करते नजर आ रहें हैं।सीतापुर SDM रवि राही ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर वायरल वीडियो के संदर्भ में जवाब मांगा जाएगा और आगे उचित कड़ी वैधानिक कारवाई की जाएगी। क्योंकि नशे में धुत्त होकर ऐसा कृत्य करना जनपद के कर्मचारियो को शोभा नही देता और ऐसी हरकत से सरकार की छबि खराब होती है।

error: Content is protected !!