डेस्क खबर

पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा उर्फ मोनू की दबंगई, पुलिस से हाथपाई और थाने में हंगामा फोकट मे निपट गए दरोगा और दो आरक्षक



डेस्क खबर./पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा उर्फ मोनू की दबंगई सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात मोनू और उसके समर्थक बस स्टैंड में अवैध शराब पार्टी चला रहे थे, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख मोनू और उसके समर्थकों ने जमकर विरोध किया और हाथपाई तक की।


शिकायत के बाद पुलिस को कार्यवाही करने के बजाय मोनू को बचाने के लिए थाने में भारी हंगामा हुआ। बीजेपी के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दौरान दो पुलिसकर्मी और एक दरोगा को बिना कारण वहां रुकने और अप्रत्याशित दबाव का सामना करना पड़ा। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने मोनू के दबाव में आकर मामले को हल्का कर दिया।



इस घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक दबाव और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग सख्त रुख अपनाए हुए हैं।


वही बस स्टैंड मे दारू पार्टी और अश्लिल गाने और हंगामे की खबर की शिकायत पर हुड़दंग कर रहे खिलाफ पलारी पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष को थाने लाया जहा  पलारी पुलिस और नगर पंचायत अध्यक् के बीच विवाद हो गया और उल्टा इस मामले मे थाना प्रभारी (TI ) और 2 आरक्षक और को किया गया सस्पेंड  जिसके बाद इस कार्यवाही पर चर्चा हो रही है की पुलिस ने कार्यवाही करके ठीक किया है या गलत.?

error: Content is protected !!