पामगढ़ थाना क्षेत्र में गुंडों का आतंक:.! पुलिस का मिल रहा संरक्षण…!
बदमाशो ने परिवार का हाथ तोड़ किया खून से लथपथ.! पुलिस ने किया सामान्य धाराओ के मामला दर्ज.! उठ रहे सवाल.?

वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर जांजगीर-चांपा./ जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में गुंडों और बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुलिसिया संरक्षण मे पामगढ़ अब आतंक का ऐसा गढ़ बनाता जा रहा हैं जहाँ अपराधी और गुंडों मे खाकी का भय ख्तम होता जा रहा है जिसके चलते इलाके के लोगो मे दहशत का माहौल हैं। ताजा मामला यह है की एक महिला खून से लथपथ और टूटे हुए हाथ के साथ पति और बच्चे के साथ पामगढ़ थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिससे बदमाशों के हौसले और बढ़ गए हैं।
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराडीह में पार्थी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी रंजिश के चलते उसके बड़े भाई भवानी बंजारे और उसके परिवार ने हमला किया। हमले में महिला के हाथ में गंभीर चोट आई है। हालांकि, पुलिस ने मामले को हल्का करने के लिए सामान्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, लेकिन दबंगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यह वही पामगढ़ थाना है जो अक्सर झगड़ों की खबरों में सुर्खियों में रहता है। यहां दबंग खुलेआम अपनी गुंडागर्दी कर रहे हैं और बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। अवैध कच्ची महुआ शराब, जुआ और सट्टा जैसे अपराधों का बाजार दिन-ब-दिन फलफूल रहा है, फिर भी पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। सूत्रों की माने तो अवैध कारोबार को थाने की पूरी कृपा बनी हुई है और पुलिस विभाग को हर महीने चढ़ावा भी मिलता है
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुंडों के आतंक और पुलिस की इस स्थिति के चलते उन्हें डर के साए में जीने को मजबूर होना पड़ा है। पामगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों ने लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, और अब सवाल उठता है कि पुलिस कब कार्रवाई करेगी। देखना होगा की जिले मे पदस्थ उच्च अधिकारी कब इस खबर मे संज्ञान लेकर थाना क्षेत्र मे चल रहे गैरकानूनी कामों पर सख्ती दिखाते है ताकि पामगढ़ क्षेत्र मे गुंडों का आतंक पर नकेल कसते है ताकि क्षेत्र के लोगो के मन मे चल रहे भय से निजात मिल सके और पुलिस की छबि को सुधारा जा सके।
