बिलासपुर
मैडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार .!
मैडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार .!
पिस्टल के साथ पकड़ाए बदमाश का निकाला जुलूस !


बिलासपुर
मैडी उर्फ नितेश निखारे को एसीसीयू की टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मैडी के पास से पिस्टल बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
गिरफ्तारी के बाद आरोपी मैडी का पुलिस ने निकाला जुलूस
जरहाभाठा में रहने वाले रितेश निखारे के खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट और हत्या के प्रयास का अपराध है दर्ज
मैडी के ऊपर जिला बदर की हुई थी कार्रवाई
कुछ दिन पहले ही वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटकर आया है बाहर
