प्रदेशभर में चर्चित दुर्गा पंडाल का शर्मशार करने वाला वीडियो हुआ वायरल..!महिला दुकानदार से गाली गलौज बदसूलकी कर हो रही अवैध वसूली !आस्था पर लगा धब्बा ! समिति बनी मूकदर्शक .!
डेस्क खबर जांजगीर-चांपा / जिले का नैला दुर्गा पंडाल, जो प्रदेश भर में अपनी प्रसिद्धि और आकर्षक साज सज्जा के लिए जाना जाता है, इस बार शर्मनाक घटनाओं के कारण चर्चा में है। पंडाल में हो रही अवैध वसूली और एक महिला के साथ गाली-गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आस्था के इस मंच को कलंकित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक छोटे व्यापारी से जबरन वसूली के मामले में शशि कपूर उपाध्याय नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है। आरोप है कि उपाध्याय ने व्यापारी पर धौंस दिखाकर जबरन पैसे वसूलने की कोशिश की और महिला व्यापारी के साथ बदसलूकी की। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब आरोपी ने महिला को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे बदचलन तक कहा डाला।
इस घटना के खिलाफ व्यापारी के समर्थन में किन्नर समुदाय भी खड़ा हो गया है। विरोध स्वरूप, आरोपी ने व्यापारी के घर के सामने लगी दुकान का सामान फेंककर बर्बाद कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले की है, और इस दौरान आयोजन समिति मूकदर्शक बनी रही। समिति की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह स्थिति पंडाल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रही है। यह घटना आस्था के इस महोत्सव में अवसरवादिता और हिंसक व्यवहार को उजागर करती है, जहां छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाकर पैसे वसूले जा रहे हैं। और कैसे आपदा को अवसर पर बदलने के प्रयास में आस्था पर धब्बा लगाया जा रहा है ।