Uncategorizedछत्तीसगढ़डेस्क खबर

छत्तीसगढ़ का सबसे शानदार और अनोखा रावण .! पुलिस की अनोखी पहल..!
जलने से पहले ही लोगों को कर रहा है सायबर रावण से सतर्क ..!




डेस्क खबर ./ छत्तीसगढ़ में दशहरे में जगह जगह रावण दहन में आकर्षक रावण तैयार किए गए है । लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव  मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस विभाग द्वारा तैयार किए गए रावण अपने अनोखे संदेश के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस विभाग द्वारा सत्य पर जीत और बुराई में अच्छाई के इस पर्व पर जनता को रावण के जरिए जागरूक करने की अनोखी पहला की गई है । पुलिस विभाग ने  दशहरे के अवसर पर एक अनोखी पहल करते हुए ‘साइबर रावण’ का निर्माण किया है। इस आधुनिक रावण का उद्देश्य लोगों को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। दशहरे के इस खास मौके पर पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रतीक ‘साइबर रावण’ के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया है कि जैसे भगवान राम ने दस सिर वाले रावण का अंत किया था, वैसे ही हमें मिलकर डिजिटल दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों का सामना करना होगा।और सायबर रूपी रावण से सावधान रह कर उनका अंत करना होगा ।



इस ‘साइबर रावण‘ के दस सिरों को विभिन्न साइबर खतरों का प्रतीक बनाया गया है, जैसे फिशिंग, हैकिंग, पहचान की चोरी, फर्जी ऐप्स, ऑनलाइन धोखाधड़ी, नकली वेबसाइट, फर्जी ईमेल, साइबर स्टॉकिंग, ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी, और क्रिप्टोकरंसी घोटाले। इन सभी खतरों से निपटने के लिए पुलिस ने जनता को सतर्क रहने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

पुलिस ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, और इनसे बचने के लिए सावधानी अत्यंत आवश्यक है। पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां साझा कीं, जिनका पालन करके लोग साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकते हैं:

1. कभी भी अपना OTP, पासवर्ड या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ साझा न करें।


2. अनजान स्रोतों से आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।


3. यदि आपको कोई साइबर अपराध संदेह होता है, तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करें।



मानपुर पुलिस की इस पहल का उद्देश्य जनता को जागरूक करना और उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों से अवगत कराना है। ‘सतर्क रहें, सुरक्षित रहें’ का संदेश देते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस दशहरे पर असली बुराई—साइबर अपराधों—पर विजय प्राप्त करें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें।

दशहरे पर ‘साइबर रावण‘ को जलाकर, पुलिस ने यह प्रतीकात्मक संदेश दिया है कि सतर्कता और सावधानी से हम सभी साइबर अपराधों का अंत कर सकते हैं। इस अनूठी पहल से पुलिस ने ‘CyberSafe‘ और ‘CyberAwareness‘ के प्रति लोगों को जागरूक किया है, ताकि वे सुरक्षित डिजिटल जीवन जी सकें।

error: Content is protected !!