रायपुर

RSS के पदाधिकारियों के साथ 5 मंत्रियों ने की बैठक .!
निगम मंडल संसदीय सचिव और  2 नए मंत्रियों के नामों हुई चर्चा .!
सांसद बृजमोहन ने खोला पूरा चिट्ठा .?

डेस्क खबर रायपुर ./ आज प्रदेश की राजधानी में  आरएसएस के पदाधिकारियों और मंत्रियों की महत्पूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में हिस्सा लेने 5 मंत्री पहुँचे रोहिणपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे जहा  RSS के पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों की बैठक हुई
डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, टंक राम वर्मा, ओ पी चौधरी के अलावा BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी बैठक में मौजूद रहे ।

सूत्रों की माने तो खबर है कि निगम-मंडल, आयोग प्राधिकरण संसदीय सचिवों की नियुक्ति और बचे 2 मंत्री पद पर चर्चा इस बैठक में की गई .? और जल्द ही सभी के नामों की सूची जारी हो सकती है । लेकिन अटकलों के बीच पद मिलने की लालसा में बैठे बीजेपी नेता कार्यकर्ता के मन में एक ही सवाल उठ रहे है
क्या नवरात्रि में नियुक्तियाँ होंगी?
वही इस बैठक को लेकर कांग्रेसी नेता शिव डहरिया के आरोपो पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए आरएसएस की देश के प्रति मानसिकता को अपने बयान के जरिए रखा और बताया कि आरएसएस के साथ बैठक का क्या महत्व है ।

error: Content is protected !!