धार्मिक माहौल खराब करने वाले बाइकर्स को सबक सिखाना पड़ा भारी .!
पुलिस कप्तान ने किया दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड .!
स्टंट दिखाते बाइक सवार उपद्रवी का विडियो हुआ था वायरल .!


डेस्क खबर ..कोरबा के दीपिका क्षेत्र में चल रहे भक्तिमय माहौल में बाइक सवार युवक द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट दिखा रहे युवक को समझाइश के बाद भी हुडंगग मचा रहे युवक की पिटाई करना दो पुलिस कर्मियों को महंगा पढ़ गया । युवक की पिटाई करता एक वीडियो वायरल होने के बाद कोरबा एसपी ने दो ASI को सस्पेंड करने का आदेश इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । क्योंकि प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो युवक की इस हरकत से अचानक भगदड़ मच सकती थी जिसके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था । और जब युवक को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो उसने धौंस दिखाने की भी की जिसके कारण उनकी पिटाई को अधिकांश लोगों ने सही माना लोगों का कहना है कि इस तरह की सरेहाट पिटाई से बदमाशों में खाकी से डर का खौफ बना रहेगा और पब्लिक को भी इस तरह सरेहाहव पिटाई से बल मिलेगा ।
पर इस तरह बदमाश की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कोरबा एसपी ने दो ASI खगेश राठौर व जितेश सिंह को बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण निलंबित कर दिया है । हालांकि आम जनता के बीच पुलिस की छवि को बेहतर बनाने की कवायदों और बात-बात पर होती बेवजह की राजनीतिक दखल के बीच सार्वजनिक रूप से इस तरह से दण्ड देने को एक कप्तान होने के नाम उनका फर्ज है पर बदलते परवेश में यह दृश्य ठीक भी लगता है और ऐसे पुलिस के जवानों के सम्मान की जगह निलबन होगा तो सवाल खड़े होगे.?

ऐसी वीडियो की चर्चा से पुलिस के जवानों का ही नही बल्कि समाज में भी हिम्मत बढ़ती है और बदमाशों में पुलिस का खौफ.! । जनता की राय में पुलिस कप्तान को इन पुलिस जवानों का सम्मान करना चाहिए और जिले में चल चोरी छिपे जिले में अवैध डीजल और कोयले और कबाड़ के साम्राज्य को बंद करवाने पर फोकस करना चाहिए ताकि कोरबा जिले को बदमाशों से सुरक्षित रखा जा सके ।

