छत्तीसगढ़

SDM कार्यालय में पदस्थ स्टेनो का आडियो हुआ वायरल .?6 हजार रु में बिना दस्तावेज के जाति प्रमाण पत्र का दावा .!

अरविंद सिंह की कलम से
डेस्क खबर ./ बिलासपुर जिले से अलग हो कर बने GPM जिले में आय,जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए खुलेआम रिश्वत की मांग की जाती है । फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय के स्टेनो का एक आडियो जिले में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है । अनुविभागीय अधिकारी पेंड्रारोड़ कार्यालय में पदस्थ बाबू के ₹6000 रुपये बिना दस्तावेजों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने का ऑडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रहे है।।

नोट..आडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया । इस आडियो की पुष्टि हम नही करते है।

वायरल आडियो में दावा किया जा रहा है कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ स्टेनो जितेंद्र द्विवेदी ₹6000 रुपये लेकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने व बिना किसी दस्तावेज के पैसा देकर बनवाने का ऑडियो वायरल होने के मामले पर एसडीएम का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों के अनुसार कार्यवाही भी की जाएगी.। अब देखना होगा जोगी परिवार के फर्जी जाति प्रकरण के बाद इस जिले में फर्जी प्रमाण बनाने के खेल पर कब अंकुश लग पाता है । और इस आडियो की कब जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होती है ।

error: Content is protected !!