बिलासपुर

बार-बार चेतावनी के बाद भी सड़क से कब्जा नहीं हटाया फिर निगम ने 21 ठेले व गुमटियां जब्त की.. पुराना बस स्टैंड से व्यापार विहार मार्ग को कब्जा मुक्त किया ।

बिलासपुर। सड़कों पर ठेला-गुमटी लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की। पुराना बस स्टैंड चौक के आसपास फुटपाथ पर ठेला-गुमटी लगाने वालों को अतिक्रमण हटाने की कई बार समझाइश दी गई थी, लेकिन वे लगातार फुटपाथ और सड़क पर दुकान लगा रहे थे, ऐसे में निगम की टीम ने फुटपाथ में लगे ठेला व गुमटी जब्त करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया।

 

 

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान चल रहा है। शुक्रवार को इसके तहत पुराना बस स्टैँंड रोड में गलत ढंग से ठेला व गुमटी लगाने वालों पर कार्रवाई की गई है। पहले व्यापारियों को सड़कों पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद ठेला लगा रहे थे। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत निगम में फिर से हुई।

निगम की टीम मौके पर पहुंचकर ठेला को हटाकर सड़क को कब्जा मुक्त किया गया। दुकान संचालकों को दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान दुकान संचालकों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। व्यापारियों ने दुकान नहीं हटाने की बात पर अड़ गए थे। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। निगम के अधिकारी समझाइश दे रहे थे, लेकिन व्यापारी हटाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। भारी मशक्कत करने के बाद व्यापारी शांत हुए। आखिरकार सड़क व फुटपाथ से दुकान व ठेलों को हटाया गया।

 

यातायात पुलिस ने गाड़ियों को जब्त की 

 

वहीं, यातायात पुलिस भी यातायात को सुगम करने के लिए रोजाना अभियान चला रही है। शुक्रवार को सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। नेहरु चौक, कलेक्टोरेट मार्ग की सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने से यातयात प्रभावित हो रहा था। उस क्षेत्र में पार्किंग स्थल भी है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर गाड़ी खड़ा कर दिए थे। पुलिस ने चालान शुल्क जमा करने के बाद वाहन को सुपुर्द किया।

error: Content is protected !!