बिलासपुर

केंद्र की टीम गांव-गांव में देख रहे जल जीवन मिशन का काम , दिसंबर 2024 तक काम पूरा करने का है लक्ष्य ।

बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का काम सही तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने केंद्र की टीम 10 दिनों से जिले में घूम रही है। टीम के स्टाफ सभी ब्लॉक के गांवों में जाकर ग्रामीणों से फीडबैक ले रहे हैं। साथ में पीएचई विभाग के नोडल अधिकारी व अन्य स्टाफ भी रहते हैं। गुरुवार को केंद्र की टीम तखतपुर ब्लॉक के गांवों का दौरा किया। अफसर प्रोजेक्ट की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। यहां से जांच रिपोर्ट बनाकर टीम दिल्ली लौट जाएंगे। शासन को रिपोर्ट सौंप देगी।
प्रत्येक घर में पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल जीवन मिशन योजना संचालित कर रही है। जिले में करीब 500 करोड़ का काम होना है। सभी गांवों में ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन बिछाने व घर तक पानी सप्लाई करने का काम सौंपा गया है। पीएचई विभाग के अफसर रोजाना कार्यों की प्रगति को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक 70 प्रतिशत ही काम हो पाया है। जिसमें पानी टंकी निर्माण से लेकर अन्य कार्य अपूर्ण है। केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 तक काम पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है। विभाग के अफसर व ठेकेदारों के पास साढ़े 5 माह का समय है। कुछ गांवों में ठेकेदार की मनमानी के कारण काम पिछड़ा हुआ है। तय समय पर काम पूरा कर पाना असंभव लग रहा है। इसके चलते अफसर परेशान हैं। ठेकेदारों पर दबाव बनाकर तेजी से काम करवा रहे हैं। प्रोजेक्ट की स्थिति को जानने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर टीम आई है। जांच टीम के स्टाफ गांवों में दौरा कर रहे हैं। मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, बिल्हा विकास खंड के सैकड़ों गांवों में जाकर जांच करेगी।

error: Content is protected !!