बिलासपुर

सट्टे के इतिहास मे सबसे बड़ी कार्यवाही .। रात भर मशीनों से होती रही नोटो की गिनती । दूसरे देशों से भी जुड़े है तार । आरोपी गिरफ्तार ।

मध्यप्रदेश / डंकाराम

सट्टा खिलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश*
मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही
क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अंतर्राष्ट्रीय एप्लीकेशन उपयोग करते कुल 09 पंटर गिरफतार, 01 फरार
कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त

15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्त
लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब जप्त*
हाइटेक एप्लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्यम से संचालित किया जाता था*
सटटे के तार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले होने के मिले सुराग
पुरी रात चली कार्यवाही एवं नोटों की गिनती
अति, पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरु प्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जयंत सिंह राठौर ,उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्रीमती श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआँ सुश्री मधु राठौर, थाना प्रभारी नीलगंगा यादवेन्द्र सिंह परिहार व सायबर सैल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राईम टीम एवं थाना नीलगंगा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु लगाया गया।

घटनाक्रम 01- टीम को दिनांक 13/06/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित 19 ड्रीम्स कॉलोनी के ड्यूप्लेक्स नं 18 में पियूष चोपडा के साथ पंजाब राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया। मुखबिर के बताये स्थान पर उपपुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश तोमर, क्राईम व सायबर टीम व थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा दबिश दी गई जहाँ क्रिकेट टी-20 वर्लड कप के बांग्लादेश व नीदरलैण्ड का मैच पर खाई/लगाई करते आरोपीयों से कुल 41 मोबाईल फोन, 11 लैपटाप, 01 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव,03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त कियेजाकर कुल 09 आरोपीगणों (01 राजस्थान, 04 पंजाब, 04 नीमच म.प्र) को गिरफतार किया गया है।

घटनाक्रम 02 – मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी पियूष अपने मुसद्दीपुरा थाना खाराकुआँ स्थित घर पर आया है। वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्रीमती श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआँ सुश्री मधु राठौर व थाना खाराकुआँ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ पर तलाशी के दौरान सामान्य मात्रा से अधिक संख्या में नगदी रुपये, अतर्राष्ट्रीय करंसी, चाँदी की सील्लियाँ एवं एप्पल मेकमिनी सीपीयू, 11 लेपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगो में भारतीय रुपये कुल 14.58 करोड़ नगद, तथा
———-
भारी मात्रा में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा जो कि कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, युरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि जप्त की गईं।

घटना पर से थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 248/24 धारा 419,420,467,468,109, 120बी भादवि, 3/4 पब्लिक गेम्बिलंग एक्ट तथा 66 डी आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जावेगी तथा इससे पुछताछ कर उपरोक्त गिरोह के अन्य सदस्यों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किये जा रहे हैं, जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संल्पिता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कहां-कहा सक्रिय है।

अपराध का तरीका आरोपी पियूष चोपडा द्वारा गोपनीय तरीके लंबे समय से 19 ड्रीम्स कॉलोनी इंदौर रोड़ स्थित घर पर ही सट्टा संचालित किया जा रहा था। सट्टा व्यापार में मुनाफा होने से विगत 06 माह लुधियाना पंजाब, नीमच म.प्र., निम्बाहेडा राजस्थान से सट्टा व्यपार में कुशल पंटर भी ऊँचे दामों में किराये पर ले आया।

पियूष ने पंटरों को संपूर्ण हाई एण्ड तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराकर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय

बुकीज़ से सम्पर्क बनाया। इसके लिये londonexch9.com ऑनलाईन वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन

कराकर आई.डी. एवं पासवर्ड अपने पंटरों को खाई लगाई करने के लिये उपलब्ध कराई ।

londonexch9.com वेबसाईट पर लाईव क्रिकेट व टेनिस के मैच के भाव के अनुसार match-

bet तथा session-bet प्रदर्शित होती हैं। इनपर bet लगाने के संबंध में पीयूष चौपड़ा अपने

पंटरों को निर्देशित करता था ।

पूरे मैच के दौरान बुकीज़/पंटरों द्वारा zoom meeting ऐप के द्वारा एवं Sim Todo. Apk

एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेकटीविटी लेकर लाईन लगातार चलती रहती थी, जिस पर बुकीज व पंटर लाइव कम्युनिकेशन में रहते थे। इसी समय पंटरो द्वारा पंटिंग कर खाई/लगाई (lay/back) कर धंधा बोला जाता था। एक बार में एक लाईन पर 50,000/- से 25,00,000/- रुपये तक का धंधा किया जाता था। धंधा कितना किया जाना है यह पियूष चोपड़ा के द्वारा पंटरों को बताया जाता है उसके बाद पंटर बुकीज़ को धंधा उतारते हैं। इस तरह एक मैच में करोड़ों रूपयों की हार-जीत की बाजी लगाई जाती थी ।

इसके लिये आरोपी पीयूष द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट डिवाइस का प्रयोग किया जात था, इसका 01 सेटअप पीयूष ने अपने घर पर भी स्थापित कर रखा था। प्रत्येक लेपटॉप में

खाई/लगाई (lay/back) के संपूर्ण लेनदेन का हिसाब horse app एप्लीकेशन के माध्यम से पेन ड्राईव में सेव कर लिया जाता है। पेन ड्राईव्स में लेनदेन का हिसाब पियूष ही मैनेज करता है।
———-
आरोपी पीयूष बिल्डर होकर प्रोपर्टी का काम करता है इसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड व सटटे के हिसाब किताब से संबंधित भारी मात्रा में दस्तावेज व नगदी जप्त किये गये है। आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था, जिसके लिये लूकआउट सर्कुलर जारी कराया जा रहा है।

आरोपियों का विवरण-

1. जसप्रीत उर्फ रूबल पिता हरमंदर सिंह उम्र 30 साल नि. 2730 अमरपुरा लुधियाना पंजाब

2. रोहित पिता सुरजीत सिंह उम्र 26 साल नि. रेलवे कॉलोनी नीमच म.प्र.

3. गुरप्रीत सिंह पिता सरदार गुरमिल सिंह उम्र 36 साल नि. पंजाब माता नगर लुधियाना पंजाब

4. मयूर जैन पिता विजय जैन उम्र 30 साल नि. बगाना नीमच

5. सतप्रीत सिंह पिता परमजीत सिंह उम्र 34 साल नि. शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना पंजाब

6. आकाश मसीही पिता अजय मसीही उम्र 26 साल नि. मिशन अस्पताल के पास नीमच

7. चेतन नेगी पिता स्व पूरनचंद नेगी उम्र 37 साल नि. शराबानगर लुधियाना पंजाब, 8. हरीश पिता राजमल तेली उम्र 36 साल नि. डाक बंगला रोड निम्बाहेडा राजस्थान

9. गौरव पिता सूरजमल जैन उम्र 26 साल नि. कंचननगर नीमच म.प्र.

10. पीयूष चोपड़ा निवासी मुसददीपुरा थाना खाराकुआ (फरार)

जप्ती का विवरण :- कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जप्त एवं 15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्त

सराहनीय कार्य – अति० पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) जयंत सिंह राठौर एवं अति० पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गुरूप्रसाद पाराशर, उपपुलिस अधीक्षक क्राईम योगोश सिंह तोमर नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा सुश्री श्वेता गुप्ता, थाना प्रभारी खाराकुआ मधु राठौर, प्रभारी सायबर सेल प्रतीक यादव, थाना नीलगंगा प्रभारी उनि यादवेंद्र सिंह परिहार, मनोहर बड़ोदिया, ASI अशोक कुमार त्रिवेदी, संतोष बघेल, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, मंगल टैगोर, आरक्षक अंकित चौहान, दीपक दिनकर, सोमेन्द्र दुबे, कुल्दीप भारद्वाज, रूपेश बिडवान, अनिश मंसुरी, राहुल पांचाल, गुलशन चौहान, मनीश यादव, अनिल पंचोली, महेश जाट, जितेन्द्र यादव, प्र.आर. धर्मेन्द्र, आर. चन्द्रशेखर राव, हेमंत पंडित, हरिशरण तोमर, प्र.आर. राहुल, वीरेन्द्र शर्मा, केशव बैरागी आदि

error: Content is protected !!