कोरबा

CG ACB–EOW Raid:–  आबकारी घोटाले में कोरबा पहुंची एसीबी टीम, सहायक आयुक्त के घर दस्तावेजों की जांच जारी



कोरबा। प्रदेश के चर्चित 6 हजार करोड़ के आबकारी घोटाले में छापे की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी है। एक दिन पहले पूर्व मुख्य सचिव समेत दो आईएएस के अलावा शराब कारोबारियों के ऊपर और डिस्टलरी पर एसीबी ने रेड डाली थी। अब कोरबा में भी सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के निवास पर एसीपी की टीम ने रेड मारी है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दो वाहनों में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम कोरबा में सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के निवास पहुंची। टीम ने सरकारी आवास पर दस्तक दी। जानकारी के मुताबिक कल शाम भी टीम पहुंची थी पर घर में ताला लगे होने की वजह से टीम घर को सील कर वापस हो गई थी। यहां लोकल पुलिस के अलावा सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है।जिन्हें घर के बाहर सुरक्षा में तैनात  कर टीम अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। कर्मचारियों से भी पूछताछ चल रही है।



बता दे कि जिनके यहां छापे की कार्यवाही हो रही है। उनके नाम ईडी की चार्जशीट में है। जिसके आधार पर ईओडबल्यू ने एफआईआर दर्ज कर छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया है।  छापा मारने के लिए विशेष न्यायाधीश की अदालत से 24 फरवरी को एंटी करप्शन भी उन्होंने वारंट की मांग की थी। आशंका जताई जा रही है कि एफआईआर की जानकारी सामने आने के चलते जिनके यहां छापे मारे गए हैं। वह पूर्व में ही सतर्क हो गए थे।  एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि अब तक 100 से ज्यादा फाइल और डिजिटल डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिनके विश्लेषण के बाद अहम जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को लग सकती है।



अभी भी छापे की कार्यवाही जारी है। सभी जगह छापे की कार्यवाही पूरा होने के बाद एसीबी  इसका विस्तृत ब्योरा देगी। बता दे की शराब, कोयला घोटाले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायको समेत 100 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है।

error: Content is protected !!