एसईसीएल की कोयला खदान में बड़ा हादसा ..।
अवैध कोयला की मिट्टी धसकी .दो की मौत ..।
कोरबा …कोरबा जिले में स्तिथ एसईसीएल की दीपिका खदान में एक बड़ा हादसा में दो लोगो को मौत हो गई है जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले भर्ती करवाया गया है. ….SECCL के बंद कोयला खदानों में लगातार चोरों को धमक रहती है.. प्रबंधन की लापरवाही और कोयला चोरों से मिलीभगत के कारण एसईसीएल की कोयला खदान में लोगो को जान जा रही है …गुरुवार को हुए हादसे में खदान से कोयला निकालते समय मिट्टी के मलवे में दबे तीन लोगो रेस्क्यू टीम खोजने में सफल रही… लेकिन इसमें से दो लोगों का शव ही बाहर निकला ..जबकि 50 फीट नीचे खदान में गिरे युवक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका ..उसे भी काफी प्रयास के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया है। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान के एक हिस्से से कोयला निकालते समय कल कई ग्रामीण भर भरा कर गिरे मिट्टी के मलवे के नीचे दब गए थे। इन लोगों को रेस्क्यू करने के लिए कई टीमें निरंतर प्रयास करती रही। कोरबा जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अंततः 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते और 23 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप की लाश को बाहर निकाल लिया गया।
वहीं तीसरा लापता ग्रामीण 17 वर्षीय लक्ष्मण पोर्ते 50 फीट नीचे खदान में गिरा मिला। रेस्क्यू टीम को घायल लक्ष्मण का हाथ दिखा … फिर उसे खदान से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया..