डेस्क खबरबिलासपुर

पार्ट – 19 : राशन कार्ड रिश्वतकांड .!! पैसे खर्च कर चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा… , कलेक्टर , कमिश्नर से कर दो शिकायत ..पैसों की डिमांड करता हुआ वीडियो हुआ वायरल




डेस्क खबर बिलासपुर ../ जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार में न्यायधानी बिलासपुर जिले के गांव के गरीब ग्रामीण जहां सरकार की योजनाओं पर दो वक्त की रोटी के लिए निर्भर हैं, वहीं  रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंदइया में सरपंच पति सतानंद का भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सतानंद खुलेआम एक ग्रामीण शरद साहू से राशन कार्ड बनवाने के एवज में नकद ₹1000 की मांग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह साफ तौर पर कहता सुनाई देता है – “पैसे खर्च कर चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा… जिसकी शिकायत करनी है कर दो  कलेक्टर से करो या कमिश्नर से, मुझे फर्क नहीं पड़ता… ऑनलाइन नहीं, सिर्फ कैश चाहिए!” यह बयान न सिर्फ पंचायत राजनीति का काला चेहरा उजागर करता है बल्कि सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की नीति पर भी सवाल उठाता है।

अगले अंक में देखिए अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय के पुत्र की कैमरे में कैद करतूत

ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड गरीबों का हक है, लेकिन बिना सरपंच के दस्तखत के यह जारी नहीं होता। ऐसे में मजबूर लोग रिश्वत देने को विवश हो जाते हैं। उनका आरोप है कि सतानंद लंबे समय से योजनाओं के नाम पर खुलेआम वसूली कर रहा है। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच और उनके पति पर तत्काल निलंबन हो और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस घोटाले पर कब कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी “सिस्टम” की फाइलों में कहीं दबकर रह जाएगा।
पर वायरल वीडियो के चलते शासन की साख और गरीबों का हक – दोनों दांव पर हैं। अब देखना होगा कि राशन दुकानों के बाद अब राशन कार्ड रिश्वतकांड मामले में जिले के कलेक्टर और खाद्य विभाग के अधिकारी क्या एक्शन लेते है .??

error: Content is protected !!