बीजेपी सरकार में भी फलफूल रहे,भूमाफियाओं …. अब भी राज है कायम…नियमो को ठेंगा दिखाकर खरीदी जा रही है जमीनें…


बिलासपुर …कांग्रेसी राज में जमीन चोरों ने सत्ता का फायदा उठाते हुए बिना नियम कायदों के जमीन की अवैध बिक्री खरीदी की भोले भाले लोगो को आशियाना का सपना दिखा कर बिना अनुमति के सैकड़ों स्व फिट जमीन को टुकड़ा में अवैध तरीके से बेच कर शासन को लाखो रू का चूना लगाने का काम किया ….

लगातार भूमाफियों के खिलाफ शिकायत के बाद भी सत्ता के संरक्षण और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस काले कारनामों को अंजाम देने का काम किया ..! सकरी तहसील अंर्तगत ग्राम मेंड्रा में नोटिस मिलने के बाद भी भूमाफिया बेलगाम नजर आ रहे है और बिना किसी भय के सरकारी आदेश को डेंगा दिखाते हुए अवैध तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा के सरकार और विभाग को खुली चुनौती दे रहे है .और अधिकारी मूकदर्शक बन कर नोटिस थमा कर इन अवैध पाल्टिंग की रजिस्ट्री ,नामतरण रोकने में नाकाम साबित हो रहे है …?


जमीन चोरों ने T&C कार्यालय के नोटिस की भी अनदेखी करते हुए पंजीयक दफ्तर में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की जेब गर्म कर जमकर जमीनों की अफरा तफरी का खुला खेल खेलते हुए नोटिस के बाद भी कई रजिस्ट्री करवा दी ….इस मामले में नगर ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक के नोटिस का जवाब देना भी मुमकिन नही समझा .? इस बारे में राजस्व विभाग के अधिकारी किसी भी नोटिस नहीं मिलने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए ….जबकि संयुक्त संचालक द्वारा जारी पत्र में कलेक्टर सहित सभी एसडीएम , तहसीलदार को भी इस नोटिस से अवगत करवा कर भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही की बात लिखी हुई है .!
मीडिया के हताक्षेप के बाद पूरे मामले से बिलासपुर कलेक्टर से चर्चा के बाद रेत चोरों के खिलाफ पंजीयक को एक पत्र जारी कर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने आदेशित किया गया है ….
वही इस आदेश के बाद से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । अब देखना है की इस नोटिस पर जिला पंजीयक अधिकारी और राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते है ताकि इन भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए लोगो की खून पसीने की कमाई को बचाया जा सके …?
सबसे बड़ा सवाल है की हालही कुछ दिनो पहले इन खसरा नंबरों पर हुई रजिस्ट्री के नामांतरण पर कब तक रोक लग पाती है ?और कब इन भूमाफियाओं के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज करवाया जाता है…..? ?
















