कैदी से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल ..!
जेल प्रशासन में मचा हड़कंप ..!
किसकी मदद से जेल के अंदर पहुंचा मोबाइल ..?
आखिर कैदी ने ED का क्यों जताया आभार .?
देखिए वीडियो ! पढ़िए पूरी ख़बर


डेस्क खबर ..छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है…. वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है…वीडियो में देखा जा सकता है की पैसों को डिमांड पूरी नहीं होने पर किस तरह कैदी को जानवरो की तरह पीटा गया..वायरल वीडियो में कैदी इंसाफ की मांग करते हुए अपने साथ हुई बर्बरता की कहानी बयां करता हुआ सुना जा सकता है ..वही इस वीडियो में आदतन अपराधी मुकेश गुप्ता इसके लिए ED का भी आभार व्यक्त करता हुआ सुनाई दे रहा है..!
जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे है की आखिर जेल के अंदर मोबाइल किसका था और किसने जेल के अंदर से वीडियो बना के वायरल किया है .. ..वायरल वीडियो और मामले के सच के दबाने के लिए जेल प्रबंधन द्वारा कैदी को दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने का भी दावा सूत्रों द्वारा किया जा रहा है .?
नोट..इस वीडियो की पुष्टि डंकाराम वेब पोर्टल नही करता है .!
वीडियो
केंद्रीय सेंट्रल जेल रायपुर के अंदर हुए मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन द्वारा जेल मैन्युल के हिसाब से काम होने की पोल खोल दी है…रायपुर की सेंट्रल जेल में हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जेल में अवैध रूप से एंड्रॉयड फोन चलाने का बडा खुलासा करते हुए मार खाने वाला कैदी मुकेश बनिया आदतन अपराधी है… जिसके खिलाफ कोतवाली, टिकरापारा समेत पुरानी बस्ती थाना इलाको में एनडीपीएस, चाकूबाजी समेत कई गंभीर थाराओ में अपराध दर्ज है…
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और अपनी गलती छिपाने के लिये जेल प्रशासन ने आरोपी मुकेश बनिया को आनन फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया… वीडियो में आरोपी मुकेश बनिय़ा द्वारा जेल में कई ब़डे मामलो में बंद कई रसुखदार आरोपियों द्वारा जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल के अंदर एंड्रॉयड मोबाइल फोन चलाए जाने का खुलासा किया है….इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद मीडिया की टीम ने रायपुर जेल प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी बोलने तैयार नहीं है….लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल के इस वीडियो को उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है और पूरे मामले का सच जानने की कोशिश की जा रही है और यह वीडियो सही पाया जाता है तो लापरवाह और दोषी जेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही तय मानी जा रही है ..

