*डंका राम का बजा डंका*
…!!
*खबर का हुआ बड़ा असर…* *अर्धनग्न नहाने वाले अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई जांच!!*


*खबर इंपेक्ट/ डंका राम*
डेस्क खबर ..अभी महज 24 से 36 घंटे ही बीते है… डंका राम की खबर का बड़ा असर हुआ है….असर ये कि जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं…. अब ज़रा जान लीजिए कि मामला था क्या???
दरअसल जांजगीर चाम्पा जिला खनिज अधिकारी और कर्मचारियों का देवरी नदी में पिकनिक मनाने और रेत माफिया द्वारा अधिकारियो की मौजूदगी में ही रेत उत्खनन करने की खबर को प्रमुखता के साथ डंका राम के द्वारा अपने पाठकों तक पहुंचाया था….खबर के प्रकाशित होते ही खासा हड़कंप मच गया था….
वीडियो १
जिला प्रशासन के द्वारा विधानसभा सत्र की वजह से अवकाश पर रोक लगाई गई थी… बावजूद इसके खनिज विभाग का अमला पूरे स्टाफ के साथ देवरी नदी में मौज मस्ती में मग्न था… अब इस मामले में प्रशासन सख्त हो गया है और मामले की जाँच के लिए खनिज विभाग को नोटिस जारी कर दिया है… बता दे कि विधान सभा सत्र को लेकर जांजगीर चाम्पा कलेक्टर ने सभी विभागो की छुट्टी पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, और अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर की अनुमति से ही जिला मुख्यालय छोड़ने के आदेश दिए है… लेकिन खनिज विभाग अधिकारी हेमंत चेरपा की अगुवाई में खनिज विभाग के अधिकांश कर्मचारी जिला मुख्यालय से 30 किलो मीटर दूर पिकनिक स्पाट देवरी गए थे इतना ही नहीं भोजन का भी वही इंतजाम किया गया, खनिज अधिकारियो के इस पिकनिक और नदी के उत्खनन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया, खनिज विभाग के अधिकारियो के ऊपर रेत माफिया से सांठ गांठ का आरोप भी लगता रहा, जिसे स्थान पर खनिज विभाग के अधिकारी जल क्रीड़ा कर रहे थे उसी नदी में थोड़ी दूर पर रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से कर रहे थे,
वीडियो 2
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और जाँच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कारवाई करने की तैयारी में है…देखना होगा कि जांच के बाद बेलगाम होते अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है… क्योंकि अगर कार्यवाही हुई तो दूसरे जिले के ऐसे लापरवाह अधिकारियो और कर्मचारियों को एक चेतावनी होगी…
बाइट.