प्रदेश के आईपीएस अफसरों का किया गया तबादला ..!
राजधानी ,न्यायधानी सहित कई पुलिस अधीक्षक बदले .!
देखिए लिस्ट किसको कहा कि मिली जिम्मेदारी ..!


रायपुर ब्रेकिंग,
*प्रदेश आईपीएस अफसरों का तबादला*
राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गये,
कई रेंज आईजी भी बदले गए,
आईपीएस संतोष कुमार सिंह होंगे रायपुर के नए एसपी,
एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेजा गया बस्तर,
आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, अजय कुमार यादव, बद्री नारायण मीणा को पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया,
रायपुर रेंज के नए आईजी होंगे आईपीएस अमरेश मिश्रा,
*आईपीएस दीपांशु काबरा की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया,*
*आईपीएस डी. रविशंकर पुलिस अधीक्षक जशपुर को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया*
एम आर अहिरे सूरजपुर के नए एसपी होंगे,
आईपीएस संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के आईजी होंगे,
आईपीएस दीपक झा को राजनांदगाँव का नया एसपी बनाया गया,
आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला कांकेर एसपी होंगे,
आईपीएस आशुतोष सिंह महासमुंद के नए एसपी,











