नीचे आई टी की टीम कर रही थी दस्तावेजों की जांच…. ,!!!
ऊपर छत में कसरत कर रहे थे पूर्व मंत्री…
जानें कौन है वे उद्योगपति जिनसे जुड़े है तार ..?


बीते तीन दिनों से आई टी की टीम कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एक नेता जी के घर दस्तावेजों की जांच में जुटी है…. करीब दो सौ के आसपास अधिकारियों की टीम पूर्व मंत्री के अलावा पूर्व के मंत्री के ओएस डी सहित कारोबारियों और उनके करीबी रहे लोगो के यहां डटी हुई है…. तमाम दस्तावेजों को खंगालने के काम चल रहा है इन सबके बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो काफी तेजी से लोगो के बीच पहुंच रही है और कई तरह की चर्चाओं के बाजार को गरम कर रही है

दरअसल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके कारोबारी सहयोगियों के यहां आयकर छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है…आज सुबह भगत अपने घर की छत पर कसरत करते देखे गए…और नीचे अफसर जांच…बताया जा रहा है कि कार्यवाही के दौरान भगत की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद भगत को डॉक्टरी इलाज के साथ धूप दिखाने की जरूरत पड़ी थी… बहरहाल ई डी और आई टी की दहशत ही ऐसी है है अच्छे अच्छों की तबीयत बिगाड़ देती है… वैसे चर्चा इस बात की ज्यादा है कि आई टी के बाद अब ई डी के पास भी पूर्व मंत्री जी को पूछताछ के लिए जाना पड़ सकता है… इसलिए पूर्व मंत्री जी के पास अपने बचाव के लिए कोई और रास्ता है नहीं… और न जानें पूछताछ में ई डी कौन सा फार्मूला इस्तेमाल करे… इसलिए अपने को चुस्त तंदुरुस्त रख लिया जाए… बस…. इसी डर से नेता जी अब कसरत में लगे हुए है…..

वही पुख्ता सूत्रों की माने तो मंत्री जी की काली कमाई को सफेद करने में मदद करने मेसहयोग करने के तार न्यायधानी बिलासपुर जिले से जुड़े होने के कुछ अहम दस्तावेज जांच टीम के हाथ लगे है .हमारे सूत्रों की माने तो बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर के किसी उद्योगपति ने भी पूर्व मंत्री की जमकर मदद की है ..और इन पैसों को जमीन के इन्वेस्ट किया है ..और जल्द ही टीम के हाथ उस तक पहुंच सकते है और जल्द ही उनके नाम का खुलासा भी टीम कर सकती है .और इस व्यापारी पर पल पल नजर रखी जा रही है ..वैसे भी धान से चावल का निकलना तय है .?
इस खबर का नया अपडेट अगले अंक में जारी ..

