बिलासपुर

रेलवे के अफसरों को नहीं भा रहा है गरीबों के लिए किया जा रहा ये काम???
तानाशाह अफसर ने इस जगह पर लगा दिया ताला….!!!
सैकड़ों लोगों को रहना पड़ गया भोजन से वंचित .!
रेलवे अफसर के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश ..!


बिलासपुर . एक बार फिर रेलवे अफसरों को तानशाही का मामला सामने आया है ..जहा पर अफसरों को गरीबों को 5 रु में भरपेट खिलाया जाने वाला भोजन रास नही आया और अफसरों के आदेश पर समान रखने वाले स्थान के दरवाजे पर ताला लगा दिया और कल सुबह संस्था के सदस्यों को सोमवार को DRM साहब से मिलने के बाद आगे ताला खोलने की बात कहते हुए गरीबों को कम दाम में भरपेट मिलने वाले भोजन पर ब्रेक लगा दिया ..रेलवे के इस तानशाह रवैए की जमकर आलोचना की जा रही है .. रेल अधिकारी के कारण आज सैकड़ों लोगों का सस्ता भरपेट भोजन से वंचित रहना पड़ा और आयोजन समिति का बना खाना नही वितरित हो सका ।



दरअसल बिलासपुर के तारबहर चौक से कुछ दूरी पर श्याम भक्तो द्वारा रसोई सेवा की जाती है ..जहा लोगो को 5 रु में शुद्ध ताजा भरपेट भोजन खिलाया जाता है ..लेकिन रेल अफसरों को यह पसंद नही आ रहा है ..रेलवे की जगह पर इस तरह का नेक और मानवता के काम पर रेलवे ने तानशाही करते हुए तालाबंदी कर दी है जिसके कारण श्याम भक्तों में काफी रोष है और इनकी जमकर निंदा की जा रही है .

अब देखना होगा कि इस नेक काम पर रोक लगाने वाले रेल अफसर के खिलाफ भोजनदाता किस तरह की रणनीति बनाते है ताकि भरपेट भोजन सस्ते दाम पर भूखों को नसीब हो सके ..और रेलवे इस पर क्या सफाई पेश करता है ..क्योंकि रेलवे क्षेत्र में जगह जगह लगे ठेलो और दुकानों से जगह के नाम पर वसूली के आरोप लगते रहे है ..

error: Content is protected !!