छत्तीसगढ़बिलासपुर

आज ब्राम्हण समाज का समागम….बहुउद्देशीय परिसर का शिलान्यास करने… सूबे के मुखिया भूपेश बघेल सहित कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे शिरकत…

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ ब्राम्हण समाज का आज विशाल समागम रविवार को बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में होने जा रहा है… इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होने जा रहे है…. इस मौके पर सूबे के मुखिया… भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के अलावा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं रामसुंदर दास अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे….
डंकाराम को मिली जानकारी के मुताबिक समाज के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला और कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज को दो एकड़ भूमि उपब्ध कराई है… समाज के द्वारा इस भूमि को बहुउद्देशीय परिसर के रूप में विकसित करने का निर्णय समाज ने लिया है…बता दे कि इस भवन में एक मुख्य भवन रहेगा जो 22 हजार स्क्वेयर फिट में बनेगा और दूसरा भवन रहेगा जो 7 हजार स्क्वेयर फिट का रहेगा… आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं राम सुंदर दास के द्वारा शिलान्यास किया जायेगा… इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी और कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे है… कार्यक्रम साइंस कालेज मैदान में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और देर शाम.. तक चलेगा… कार्यक्रम में भुनिपूजन के अलावा छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी समाजों को एकजुट रखने के लिए विचार मंथन भी किया जाएगा… इस आयोजन में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, जांजगीर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, जगदलपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोग एकत्रित हो रहे है…
आयोजको ने कहा है कि इस कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोग आएंगे…
गौरतलब है कि ब्राम्हण समाज की मांग पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने DLS कालेज के पास समाज को दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है। इसमें आबंटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा की विशेष भूमिका रही है… अब इस जमीन को बहुउद्देशीय परिसर के रूप विकसित किया जाएगा…

उषा विनोद एडिटर डंकाराम

error: Content is protected !!