पुलिस की महादेव रेड्डी अन्ना एप्प के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी..!
बडा गुर्गा के साथ लगा अहम आडियो ..!
पुलिस ने ऑडियो किया सांझा ..!
चोकाने वाले नामों का होगा खुलासा ..?

दुर्ग पुलिस की महादेव, रेड्डी अन्ना एवं अन्य ऑन लाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध माड्यूल 02 की सर्जिकल स्ट्राईक जारी,
बड़ा गुर्गा नसीमुद्दीन चढ़ा पुलिस के हत्थे
दुर्ग पुलिस ने सुनाई ऑडियो क्लिप
सीधे मुख्य सरगना सौरभ चन्द्राकर से बात चीत करता था गुर्गा नसीमुद्दीन
ऑन लाईन सट्टा एप्प में उपयोग हो रहे खातों से संबंधित संदेहियों पर कार्यवाही लगातार जारी
ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प में उपयोग हो रहे फर्जी खातों को संचालित करने वाला मास्टर माइंड सट्टा कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में
दवाई दुकान की आड़ में कर रहा था ऑन लाईन सट्टा का कारोबार
आरोपी द्वारा घोखाधड़ी कर बैंक खातों को खुलवाकर ऑन लाईन सट्टा में किया गया उपयोग
पीड़ित बैंक खाता धारक ऑन लाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध खुलकर आ रहे है सामने
अब तक मिले 22 बैंक खातों की पड़ताल से लगभग 06 करोड़ रूपयों का लेन-देन का हुआ खुलासा
आरोपी की पत्नि के खाते से 6 करोड़ और अन्य लोगों के खातों से हुआ था लगभग 25 करोड़ का लेनदेन
आने वाले समय में और भी हो सकते है बड़े खुलासें
आरोपी से 01 लैपटॉप, 02 नग मोबाईल, 05 नग चेकबुक, 01 नग पासबुक, 02 एटीएम कार्ड बरामद
थाना भिलाई भट्ठी व एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की संयुक्त कार्यवाही
