Uncategorized

राज्यपाल ने भूपेश सरकार की करी तारीफ । कहा-सरकार कर रही है अच्छा काम । क्या कहा राज्यपाल ने सुनिए ।

बिलासपुर।राज्यपाल अनुसुइया उइके का बड़ा बयान आया है । राज्यपाल ने सरकार की तारीफ की है । राज्यपाल ने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है । राज्यपाल ने सरकार की योजनाओं की तारीफ की है । राज्यपाल ने कहा कि सरकार आरक्षण के मामले में प्रयास कर रही है, मैंने सरकार को इसको लेकर निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द न्यायिक प्रक्रिया को सुलझाने का प्रयास किया जाय । जानकारी दें कि जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल हुईं थी । आज जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । इस आयोजन में हाईकोर्ट के जस्टिस पी सेम कोशी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे

सुश्री अनुसुइया उइके,राज्यपाल छत्तीसगढ़

error: Content is protected !!