बिलासपुर।बिलासपुर के तिफरा यदुनंदन नगर से तेज रफ्तार कार के पलटने का वीडियो वायरल हो रहा है । पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ़्तार कार दुकानों के बाहर बनी सीढ़ियों में चढ गई है और कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार पूरी तरह पलट गई । अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया । वहाँ मौजूद लोगों ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए कार मे सवार अभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला और मिलकर कार को सीधा किया ।जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त लोगों की आवाजाही बनी हुई थी लेकिन ये शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी को किसी प्रकार की चोट नही आई ।प्रत्यक्षदरसियो की माने तो घटना के समय कार में एक मासूम बच्चा भी अंदर था । लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नही आई। बताया जा रहा है कि रायपुर निवासी कुछ लोग पारिवारिक कार्य के चलते तिफरा आये हुए थे और ये हादसा हो गया । फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नही की गई है । लेकिन वीडियो वॉयरल होने के बाद एक ही चर्चा जाको राखे साईंया मार सके न कोई।