
रायपुर।पूर्व नेता प्रतिपक्ष के नींबू मिर्ची वाले बयान पर कांग्रेस के पलटवार के बाद एक बार फिर से पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है ।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह सवाल केवल इसलिए था.क्योंकि तमाम समीक्षा बैठकों के बाद भी अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं? आये दिन प्रदेश में चाकूबाजी, अपरहण , हत्या नशे का कारोबार आम बात हो गई है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से लगातार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । आम जनता के बीच
भय का मौहाल है और अब छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है । मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेकेट्री लगातार अपराधों में अंकुश लगाने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे है आखिर क्या कारण है कि
मुख्यमंत्री डीजी गृहमंत्री के समीक्षा के बाद भी समीक्षा का असर क्यों नहीं दिख रहा ? क्योअपराध पर नियंत्रण नहीं हो रहा है इसलिए मैंने यह सवाल उठाया कि आखिरकार ऐसी कौन सी नजर लग गई है..?पुलिसवालों की पिटाई हो रही है और अपराधियों का मनोबल पड़ा हुआ है…..और इसी पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है….
गौरतलब है कि कौशिक ने इससे पहले दिए बयान में कांग्रेस को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निम्बू मिर्ची लगाने की सलाह दी थी जिसके बाद काँग्रेस ने पलटवार किया और बयान पर चटकी लेते हुए धरमलाल पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा था कि यदि शायद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अपने घर मे ही निम्बू मिर्च टँगवा लेते तो शायद उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हाथ नही धोना पड़ता –!

