आपरेशन जिंदगी ,! राहुल को बचाने का अंतिम चरण ! देखिये रेस्क्यू के अंतिम चरण का exsculsive वीडियो !


अब VLC( विक्टिम लोकेशन कैमरा) को लगाया जाएगा
इस विशेष कैमरे से दीवार या चट्टानों के उस पार से आने वाली आवाजों को आसानी से सुना जा सकता है
कैमरे से आवाज सुनकर रेस्कयू को और आसान बनाया जाएगा
एनडीआरएफ के जवान इस VLC कैमरे की जाँच कर आवश्यक तैयारी कर रहे है
अब रेस्कयू दल ने अंतिम कार्यवाही सुरंग के भीतर शुरू की है
बल्ली ले जाकर एक स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है
वाइब्रेटर से राहुल के नीचे के पत्थर को छिलने जैसा किया जा रहा है
राहुल के लिए बिलासपुर में बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जांजगीर से बिलासपुर तक तैयार किया कारीडोर
अपोलो अस्पताल में पूरी व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य विभाग मुस्तेद
जांजगीर बिलासपुर मार्ग में तैनात किए गए पुलिसकर्मी और अधिकारी
दोनो जिलो का प्रशासनिक अमला , पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
किसी भी समय राहुल को निकाला जा सकता है बोरबेल से
बिलासपुर भी कर रहा है राहुल का इंतजार
एनडीआरएफ सावधानी के साथ यह कार्य कर रही है