डेस्क खबरबिलासपुर

वर्दी में गांजा पीते कैमरे में कैद हुए वनपाल ने विभाग के भ्रष्टाचार की खोली पोल ! एक साइन में 20 प्रतिशत कमीशनखोरी का सनसनीखेज़ खुलासा.!! बड़ा सवाल कहा से आता है गांजा ??

Ads
Ads



डेस्क खबर बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के सरकारी दावों की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वन विभाग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया के हाथ लगने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में एक वनपाल वर्दी की मर्यादा को ताक पर रखते हुए न केवल नशा करते हुए दिखाई दे रहा है, बल्कि विभाग में चल रही कथित कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर खुलकर चर्चा भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे वनपाल का नाम चंदन सिंह है जो कि रतनपुर में पदस्थ बताया जा रहा है ।  वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वनपाल चंदन सिंह चौकीदार और कुछ अन्य लोगों के साथ बैठकर गांजा पी रहे हैं। वर्दी पहने हुए वनपाल के हाथ में चिलम है और वह खुद गांजा बनाकर चौकीदार को पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य न केवल कानून और सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि वर्दी की गरिमा को भी गहरी ठेस पहुंचाता है।



वीडियो की सबसे गंभीर बात यह है कि नशे के दौरान वनपाल और चौकीदार वन विभाग में कथित भ्रष्टाचार की परतें खोलते नजर आते हैं। बातचीत में “एक साइन में 20 प्रतिशत कमीशन” जैसी बातें सामने आती हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि विभागीय कार्यों में बड़े स्तर पर कमीशनखोरी चल रही है। चौकीदार भी विभाग के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार की कहानियां बताते हुए वनपाल से हामी भरवाता दिखाई देता है। वीडियो सामने आने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि वनपाल चंदन सिंह पर विभागीय कार्रवाई होगी। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि क्या केवल निचले स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा, या फिर उन उच्च अधिकारियों तक भी जांच पहुंचेगी जिनके खिलाफ 20 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब सबकी नजरें वन विभाग के उच्च अधिकारियों और सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। वही सूत्रों का कहना है कि बनकर्मी को बकरी का बला बना दिया जाएगा और मामला फाइलों में जांच के नाम पर दबा दिया जाएगा । वही इस वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि वनपाल के पास गांजा कहा से आया क्या इसकी भी जांच पुलिस विभाग करेगा .??

error: Content is protected !!