
डेस्क खबर बिलासपुर ../ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से लगे मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो युवकों को भीड़ के सामने भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मारपीट शुरू कर दी । आरोप है कि यह युवक स्कूल के आसपास छात्राओं पर फब्तियां कसते थे और उनका पीछा कर परेशान करते थे। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी आरोपियों की लात-घूंसों और तमाचों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद इसे लेकर लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक तरफ आमजन पुलिस की तत्परता और कड़े रुख की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या कानून को अपने हाथ में लेकर सरेआम मारपीट सही है? वही इस वीडियो के सामने आने के बाद से मुंगेली पुलिस का यह कृत्य सवालों के घेरे में है .?? फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्कूल परिसर के आसपास निगरानी बढ़ाने की बात भी कही है।