VIDEO –नेशनल हाईवे पर गाड़ी के बोनट पर केक काटना BMO को पड़ा भारी ! जिला प्रशासन ने हटाया पुलिस ने दर्ज किया मामला दर्ज .! हाईकोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से शपथ पत्र .!!


डेस्क खबर ../ कोरिया जिले सोनहत के बीएमओ अनित बखला का अपने दोस्त के जन्मदिन का जश्न नेशनल हाईवे पर मनाना उनके लिए मुश्किलों का कारण बनता जा रहा है । देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर अपनी गाड़ी के बोनट पर केक काटते हुए और पटाखे फोड़ते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के बोनट पर केक के जश्न के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई थी । जिसके कारण न केवल यातायात को बाधित हुआ , बल्कि सुरक्षा नियमों की भी अनदेखी की गई थी ।
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। मामला तूल पकड़ते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया और सोनहत बीएमओ अनित बखला को हटा दिया गया। उनकी जगह अब बलवंत सिंह को नया बीएमओ नियुक्त किया गया है। बढ़ते विवाद के बीच यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया, जहां अदालत ने राज्य सरकार से इस पूरे घटनाक्रम पर शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि सरकारी पद पर कार्यरत अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानून तोड़ने के मामले में सरकार ने क्या कदम उठाए और आगे क्या कार्रवाई होगी। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या सरकारी अधिकारी।