तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर ,महिला की मौत, दो गंभीर घायल – स्वास्थ्य अमले पर लापरवाही के आरोप.! सीसीटीवी आया सामने ।


डेस्क खबर ./ जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के छिछली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला बुधनी यादव की मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक होने पर अंबिकापुर रेफर किया गया है।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर के अचानक बाइक को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बगीचा अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत्यु को प्राप्त हुई बुधनी यादव एक घंटे तक जीवित रहीं। परिजनों का आरोप है कि समय रहते एम्बुलेंस और ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाती तो उनकी जान बच सकती थी।
मृतक के परिवारजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य अमले पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में संसाधनों की कमी और देरी से उपचार के कारण यह मौत हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।