डेस्क खबर

VIDEO – मैनपाट में बॉक्साइट खदान का विरोध में उतरे ग्रामीण  ,जनसुनवाई से पहले ही उखाड़ा टेंट ! कंपनी के लोगों ने रात भर पिलाई शराब ,ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप !!



डेस्क खबर अंबिकापुर ../  मैनपाट में बॉक्साइट खदान खोलने की तैयारी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा रविवार सुबह फूट पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसुनवाई के लिए लगाए गए टेंट-पंडाल को ग्रामीणों ने मौके पर ही उखाड़ फेंका। यह विरोध जिला पंचायत सदस्य रतनी नाग के नेतृत्व में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मैनपाट के नर्मदापुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के कडराजा और उरंगा गांव में मां कुदरगढ़ी कंपनी द्वारा बॉक्साइट खदान प्रस्तावित है। इसके लिए आज जनसुनवाई आयोजित की गई है, ताकि खदान खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।


ग्रामीणों का कहना है कि खदानों से मैनपाट का हरा-भरा पर्यावरण पहले ही गंभीर रूप से प्रभावित है। हाथियों के लगातार बढ़ते हमले और जंगलों के खत्म होने से उनकी आजीविका पर भी संकट गहराता जा रहा है। वे अब किसी भी नए माइंस को खुलने नहीं देना चाहते। जिसका वे लगातार विरोध कर रहे है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन जबरजस्ती  माइंस खोलना चाहता है ।


स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि माइंस कंपनी से जुड़े दलालों ने जनजातीय परिवारों को रातभर शराब पिलाई, ताकि वे जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी आवाज न उठा सकें।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि खदान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई तो आंदोलन और उग्र होगा। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल जनसुनवाई से पहले मचे बवाल से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और लगातार ग्रामीणों का विरोध जारी है ।

error: Content is protected !!