डेस्क खबर

कांग्रेस ने जारी की जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी !  बिलासपुर शहर से सिद्धांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री !  किस नेता की सहमति से मिली जिम्मेदारी .??





डेस्क खबर ./ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ में 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है।  बिलासपुर शहर से सिद्धांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो इस बार के अध्यक्ष को ज्यादा पावर मिलेगा और वे सीधे राहुल गांधी से संपर्क में रह कर पार्टी को एकजुट कर मजबूत करेंगे।



वही कांग्रेसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अपने बड़े नेताओं की रायशुमारी कर यह लिस्ट फाइनल की है ।
सूत्रों के अनुसार
बघेल के खाते में
बालोद
राजनांदगांव
महासमुंद
दुर्ग

रायपुर दोनों जगह समन्वय

बैज :- बस्तर, दंतेवाड़ा

ताम्रध्वज :  बेमेतरा

चरण दास महंत : जांजगीर लोकसभा कोरबा लोकसभा


उमेश पटेल :  रायगढ़ लोकसभा

बिलासपुर: 70 %= देवेंद्र यादव 30% बघेल 

टी एस सिंहदेव बाबा : सरगुजा,
बाकी जगह हर नेता की सहमति पर मोहर लगी है ।

error: Content is protected !!