डेस्क खबर

फिल्मी स्टाइल में एसडीएम ने पकड़ा आधी रात अवैध धान ! उत्तरप्रदेश के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी !  वीडियो आया सामने ..



डेस्क खबर बलरामपुर / जिले में अवैध धान तस्करी को रोकने ज़िला प्रशासन लगातार ताबड़ तोड़ कार्रवाई कर रहा है। रविवार देर रात प्रशासन को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से कुछ बिचौलिये अवैध रूप से धान को बलरामपुर ज़िले में खपाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम की अगुवाई में विशेष टीम ने तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। करीब 3:30 बजे रात, रामचंद्रपुर क्षेत्र में दो संदिग्ध पिकअप वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही देख टीम ने पीछा करना शुरू किया। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने फिल्मी अंदाज़ में लगभग 5 किलोमीटर तक वाहनों का पीछा किया। प्रशासन की सख्त कार्यवाही और पीछे आती गाड़ी को देख बिचौलिये वाहन छोड़कर फरार हो गए।



जांच में दोनों पिकअप वाहनों से 200 बोरी अवैध धान बरामद की गई है। प्रशासन का मानना है कि यह धान तस्करी कर समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिश की जा रही थी। जप्त किए गए वाहनों और धान को थाने में जमा करा दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। ज़िला प्रशासन ने कहा है कि अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!