छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं और थाना प्रभारी में झड़प, वीडियो हुआ वायरल !! राजनैतिक दबाव में प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल .??


डेस्क खबर ../ राज्योत्सव के दूसरे दिन कवर्धा जिले के पीजी कॉलेज मैदान में उस समय हंगामा मच गया जब भाजपा कार्यकर्ताओं और थाना प्रभारी योगेश कश्यप के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की नौबत आ गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राज्योत्सव का माहौल तनावपूर्ण बन गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं और थाना प्रभारी के बीच बहस, नारेबाजी और हाथापाई साफ देखी जा सकती है। वायरल फुटेज में कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी भी मौके पर मौजूद नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद ने राजनीतिक रंग पकड़ लिया है।
हालांकि अभी तक पुलिस विभाग या भाजपा संगठन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और व्यवस्था को लेकर हुई थी, जो बाद में गरमा गई। गौरतलब है कि थाना प्रभारी योगेश कश्यप वही अधिकारी हैं जिन्होंने कुछ माह पहले रायपुर में तोमर बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। इस पृष्ठभूमि में अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस मामले में प्रशासन राजनीतिक दबाव में चुप है?
राज्योत्सव का यह कार्यक्रम लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। एक तरफ जनता सांस्कृतिक आयोजनों का आनंद लेना चाहती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे घटनाक्रम से कार्यक्रम की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। प्रशासन और आयोजकों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर झड़प कैसे हो गई?
(वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं )