डेस्क खबर

बड़ा हादसा–कुएं में गिरे एक साथ चार हाथी, वन विभाग में मचा हड़कंप.! रेस्क्यू के लिए अमला हुआ रवाना , घटना का वीडियो आया सामने !!



डेस्क खबर../  बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां चार जंगली हाथी एक साथ अचानक एक कुएं में गिर गए। यह हादसा वन ग्राम हरदी गांव के बाहर हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने सुबह खेत की ओर जाते समय हाथियों की चिंघाड़ की आवाज सुनी, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि चारों हाथी गहरे कुएं में फंसे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। बलौदाबाजार वन मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन और रस्सियों की मदद ली जा रही है और हाथियों की निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है ।


ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है, जबकि पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर लोगों को दूर रहने की अपील की है। फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार बचाव अभियान चला रही है और हाथियों की स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिकारियों ने बताया कि सभी हाथी बारनवापारा अभयारण्य के झुंड से भटके हुए थे और पानी की तलाश में गांव की ओर आए थे। घटना ने विभागीय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल कुएं से हाथियों को अभी तक निकालने में अधिकारियों को सफलता हासिल नहीं हो सकी है ।

error: Content is protected !!