डेस्क खबरबिलासपुर

जिसकी खिलाड़ी करते है पूजा ,उसको रेलवे अफसरों ने बनाया मयखाना  !!  SECR बॉक्सिंग रिंग में शराब और कबाब पार्टी! अफसरों का बर्थडे सेलिब्रेशन बना विवाद का कारण.!



डेस्क खबर बिलासपुर../  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के बर्थडे सेलिब्रेशन ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। बिना अनुमति के आयोजित इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसमें अधिकारी हाथ में शराब की बोतल और गिलास लिए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों ने इन तस्वीरों पर कड़ी नाराजगी जताई है। एक खिलाड़ी ने लिखा—“जिस बॉक्सिंग रिंग की हम पूजा करते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया। और इस पवित्र जगह को अपवित्र कर खिलाड़ियों की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का कृत्य किया है ।


जानकारी के मुताबिक, जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी और कोच देवेंद्र यादव ने हाल ही में अपना जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया। इस दौरान खिलाड़ियों और साथी कोचों को आमंत्रित किया गया था। पार्टी में मछली फ्राई और चिकन के साथ बीयर और शराब परोसी गई। कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अधिकारियों ने खिलाड़ियों के मेट को सेंटर टेबल की तरह इस्तेमाल किया। उसके ऊपर शराब से भरे गिलास, बीयर की बोतलें और चखना रखा गया था। चारों ओर कुर्सियां लगाकर घंटों तक पार्टी चली। इस पार्टी में बॉक्सिंग कोच नागू, गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या और खिलाड़ी विकास ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।



वहीं, इस मामले में रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए है, यहां शराब पीना पूरी तरह वर्जित है। उन्होंने बताया कि वायरल तस्वीरों की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह घटना न केवल खेल विभाग की साख पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि उन खिलाड़ियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रही है जो इसी रिंग में रोज़ाना पसीना बहाते हैं और पूजा करते है । रेलवे अफसरों की यह पार्टी अब विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है और तस्वीरों के सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों की जमकर फजीहत हो रही है ।

error: Content is protected !!