
डेस्क खबर बिलासपुर./ छत्तीसगढ़ के कोटा विधानसभा क्षेत्र में बीती रात कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पर जानलेवा हमला होने से हड़कंप मच गया। देर रात हुई इस घटना मे प्रत्याशी बाल बाल बच गई लेकिन उनकी कार क्षति ग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है जनपद पंचायत कोटा के करगीखुर्द क्षेत्र क्रमांक 23 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू पर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावरों ने उनकी कार पर ईट पत्थर से पथराव किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।


सरस्वती भास्कर साहू ने बताया कि यह हमला उनको हराने के लिए साजिश के तहत किया गया है, और उन्होंने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जगह जगह सुरक्षा के दावे किये जा रहे है लेकिन इसके बावजूद असमाजिक तत्व ऐसी गंदी हरकत कर जनसेवक के उपर हमला कर उन्हे डराने और क्षेत्र मे दहशत फैलाने के लिए ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है। चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी तादाद मे पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी मे जानलेवा हमले से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है।

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सरस्वती भास्कर साहू ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर पकड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और निष्पक्ष चुनाव नही हो पायेगा।

