डेस्क खबरबिलासपुर

चर्चित काली ढाबा फिर सुर्खियों में , छात्र नेता और हिस्ट्रीशीटर को फरार बदमाश की खुली धमकी ..!
फरार आदतन बदमाश ने सोशल मीडिया में रील बनाकर पुलिस को किया खुला चैलेंज ..??



डेस्क खबर बिलासपुर ../  बिलासपुर का आदतन बदमाश और नशे के कारोबार के मामले में फरार आरोपी लुटू पांडे ने सोशल मीडिया में एक के बाद एक वीडियो और पोस्ट वायरल कर छात्र नेता को खुलेआम धमकी दी है । सरकंडा थाना क्षेत्र के बदमाश पांडे ने अपने पोस्ट में छात्र नेता लक्की मिश्रा के खिलाफ पोस्ट करते हुए चकरभाठा थाने के पास स्थित चर्चित काली ढाबा में हुई घटना का जिक्र किया है । गौरतलब है कि रायपुर रोड में स्थित काली ढाबा के खिलाफ कई बात शिकायतें की जा चुकी है । लोगों का आरोप है कि काली ढाबा में अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है और रात भर यह ढाबा खुला रहता है और ढाबे में देर रात तक असामाजिक तत्वों और कुख्यात बदमाश डेरा जमाए रहते है । कुछ दिनों पहले ही काली ढाबा में ही बदमाशों द्वारा खाना खाने आई युवतियों का वीडियो भी वायरल हुआ था सूत्र दावा करते है कि ढाबा संचालक को पुलिस विभाग और आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते ढाबा में संचालित अवैध और गैरकानूनी गतिविधियों के बाद भी इस पर कार्यवाही नहीं हो रही है । छात्र नेता और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की मिश्रा को धमकी भरे अंदाज में किए गए पोस्ट में भी इसी चर्चित काली ढाबा का उल्लेख भी बदमाश लूटू पांडे ने किया है ।



वहीं सोशल मिडिया  में एनडीपीएस मामले में फरार सरकंडा का आदतन बदमाश और उसके साथी हथियारों और पिस्टल के साथ रील बनाकर मैडी को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे है । बताया जा रहा की पुलिस की पकड़ से दूर फरार बदमाश अपनी पोस्ट में हथियारों की नुमाइश कर पुलिस को खुला चैलेंज कर रहा है और जिले में अपना खौफ पैदा करने की कवायद में जुटा हुआ है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने लूटू पांडे के खिलाफ सरकंडा थाने में शिकायत भी की है । गौरतलब है कि जेल से छुटने के बाद लूटू पांडे नशे के कारोबार करने के लिए अपना खुद का गैंग बना लिया है और शहर में अपनी बादशाहत और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए इस तरह वीडियो को वायरल कर रहा है । बरहाल देखना होगा कि छात्र नेता सहित और लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाला यह बदमाश कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है । बताया जा रहा है कि फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुछ दिनों पहले उसके यूपी में संभावित ठिकानों में दबिश भी दी थी लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही लूटू पांडे अपना मोबाइल बंद करके फरार होने में कामयाब हो गया । फिलहाल यह सभी पोस्ट कितने दिनों पहले सोशल मीडिया में अपलोड किए गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।

error: Content is protected !!