डेस्क खबरमध्यप्रदेश

सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान * !गरबा उत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया कन्या पूजन, पाकिस्तान पर भारत की जीत का मनाया जश्न

*डेस्क खबर ../इंदौर के मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में सोमवार की रात श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां कनकेश्वरी के दर्शन कर कन्या पूजन किया और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इसी दौरान उन्होंने भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक क्रिकेट विजय की बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने मंच से ही जोश भरते हुए नारों के साथ माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
सीएम ने उत्सव में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा – “सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान।” इस नारे के साथ पूरा पांडाल जयघोष से गूंज उठा। उन्होंने सभी को अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाने का आव्हान किया। देखते ही देखते पूरा परिसर रोशनी से जगमगा उठा और माहौल में भारत की जीत का जश्न चरम पर पहुंच गया।


इंदौरवासियों ने मां के भव्य गरबा उत्सव में जहां एक ओर देवी आराधना की, वहीं दूसरी ओर देश की जीत का उल्लास भी मनाया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि खेलों में भारत की हर जीत प्रदेश और देशवासियों के गौरव को और ऊंचा करती है। इस तरह श्रद्धा और देशभक्ति का संगम बनकर इंदौर ने मां कनकेश्वरी उत्सव को यादगार बना दिया।

error: Content is protected !!