डेस्क खबररायपुर

रायपुर त्रासदी: पति की ज्यादती से टूटी महिला ने थाने में खुद को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत


रायपुर: राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू हिंसा और पति की मारपीट से परेशान एक विवाहित महिला ने महिला थाना परिसर में पहुंचकर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगा ली। गंभीर हालत में इलाज पा रही महिला ने आखिरकार अस्पताल में दम तोड़ दिया।

महिला ने थाने में लगाई आग
घटना 11 सितंबर की बताई जा रही है, जब बैरन बाजार स्थित महिला थाना में पीड़िता काउंसलिंग के लिए पहुंची थी। इसी दौरान वह अपने साथ पेट्रोलनुमा रासायनिक पदार्थ लेकर आई और अचानक अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ और अन्य लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला 70 फीसदी तक झुलस चुकी थी।

बयान में बताया पति पर अत्याचार का राज
अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीड़िता का मजिस्ट्रियल बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने साफ तौर पर पति द्वारा मारपीट और लगातार प्रताड़ित किए जाने की बात बताई। महिला ने यह भी कहा था कि वह लंबे समय से मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन उसे उचित राहत नहीं मिल पाई।

पति से विवाद बना आत्मदाह की वजह
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम वर्षा गोस्वामी था और उसकी शादी वर्ष 2022 में कैलाशपुरी निवासी शिवम गोस्वामी से हुई थी। विवाह के बाद से ही दोनों के बीच विवाद और कलह का सिलसिला जारी रहा। वर्षा दो बेटियों की मां थी और घरेलू तनाव से बार-बार टूट चुकी थी।

पुलिस और आयोग की बेरुखी पर सवाल
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पहले भी कई बार महिला आयोग और पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन विवाद सुलझने की जगह वह और ज्यादा मानसिक दबाव में आ गई। यही कारण रहा कि आखिरकार उसने थाने के भीतर ही यह चरम कदम उठा लिया।

रायपुर शहर में सनसनी
इस घटना ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। लोगों के बीच पुलिस और संबंधित संस्थाओं की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि आगे प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

error: Content is protected !!