जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

नेशनल हाईवे पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने 19 मवेशियों को रौंदा, !
गोवंश के खून से लाल हुआ हाइवे ! वीडियो आया सामने



डेस्क खबर  जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शनिवार रविवार की रात को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अमरताल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे मवेशियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में कुल 19 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज और मंजर देख आस-पास के ग्रामीण दहशत में आ गए और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक को ब्रेक लगाने का भी समय नहीं मिला। घटना के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना के आक्रोश जताया । उच्च न्यायालय ने लगातार हाइवे में हो रही गोवंश की मौत की खबर पर संज्ञान लेते हुए तल्ख टिप्पणी भी की लेकिन उसके बाद भी सिस्टम अभी भी सोया हुआ है । और लगातार गोवंश के खून से नेशनल हाईवे लाल हो रहा है ।



ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि दोषी चालक और वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सूचना मिलते ही अकलतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रित किया और मृत मवेशियों को सड़क से हटवाया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और ट्रक मालिक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है, वहीं ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी शांत नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!