जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे की सख्त कार्रवाई, रोजगार सहायक चंद्रकिरण मनहर बर्खास्त..!



डेस्क खबर जांजगीर-चांपा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों में अनियमितता की शिकायत पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए संबंधित रोजगार सहायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत भुईगांव में हुई है।

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार पामगढ़ द्वारा कराई गई जांच में यह सामने आया कि रोजगार सहायक चंद्रकिरण मनहर ने अधूरे आवासों को पूर्ण दर्शाते हुए अन्य मकानों की तस्वीरों से जीयो टैगिंग कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। इस फर्जीवाड़े से दो हितग्राहियों के अपूर्ण मकानों को पूर्ण दर्शाया गया और संपूर्ण राशि की निकासी भी कर ली गई। जांच प्रतिवेदन में आवास निर्माण स्थल और पीएमएवाई-ग्रामीण पोर्टल की जानकारी में भारी अंतर पाया गया, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ ने तत्काल प्रभाव से रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त कर दी। कलेक्टर महोबे ने सख्त लहजे में कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही या गड़बड़ी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की योजनाओं के पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!