
अजय राय की कलम से
डेस्क खबर ../ कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक दिव्यांग युवक ने आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें युवक को बीच सड़क में चल रही ट्रेलर के नीचे जानबूझकर आते हुए देखा जा सकता है। घटना बालको थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान कन्हैया देवांगन के रूप में हुई है, जो परसाभाटा बस्ती का निवासी था और पैर से दिव्यांग था। कन्हैया बालको क्षेत्र स्थित ए.के. सिन्हा कंपनी में काम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, कन्हैया किसी मानसिक तनाव में था। बुधवार को उसने चलती हुई ट्रेलर के सामने आकर खुद को उसके नीचे लाकर अपनी जान दे दी इस दर्दनाक हादसे में भारी वाहन के 12 पहिए उसके ऊपर से गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांचें जुटी हुई है ।

