जनपद सदस्य की दबंगई का वीडियो वायरल, HR मैनेजर को कार से उतारकर की पिटाई, चार पर FIR दर्ज ..!


दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर ./ जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में जनपद सदस्य बालमुकुंद साहू और उसके साथियों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, बालमुकुंद साहू ने अपने तीन साथियों मुनेश्वर कश्यप, मुकेश पटेल और मुकेश चौहान के साथ मिलकर नुवोको प्लांट के एचआर मैनेजर जितेंद्र तिवारी को उनकी कार से उतारकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि यह हमला प्लांट में श्रमिकों की भर्ती को लेकर हुए हालिया विवाद के चलते हुआ। आरोप है कि नौकरी न देने से नाराज जनपद सदस्य ने पहले कार रुकवाई, फिर जबरन दरवाजा खोलकर जितेंद्र को बाहर निकाला और डंडों, लात-घूंसों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने वालों को भी धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी विजय पाण्डेय के निर्देश पर चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।