डेस्क खबरबिलासपुर

सरकंडा इलाके का अधूरा मकान बना कॉलोनी के लिए सिरदर्द  शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लगा रहता है नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ..!
निगम प्रशासन और पुलिस विभाग से सहयोग की अपील ..!




डेस्क खबर . बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह स्थित अपोलो हॉस्पिटल के पास अयोध्या विहार कॉलोनी में एक अधूरा मकान कॉलोनीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बताया जा रहा है कि यह मकान पिछले 6-7 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। मकान मालिक संतोष मालवीय से कई बार शिकायत करने के बाद भी वे मकान को पूर्ण नहीं करवा पा रहे है ।

कॉलोनीवासियों ने कई बार मकान मालिक से निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग की है, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया। परेशान होकर लोगों ने नगर निगम में भी शिकायत की, लेकिन निगम ने यह कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि यह निजी संपत्ति है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते


इस अधूरे मकान की पीछे की दीवार से असामाजिक तत्वों का प्रवेश दिन रात आसान हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वहां चोरी, नशाखोरी और गांजा सेवन जैसे अवैध और गैरकानूनी  काम हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकंडा पुलिस द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि कई बार इसकी शिकायत सरकंडा थाने में भी की गई है ।

असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों के कारण कालोनी के लोग डर के साए में कालोनी में रहने को मजबूर है । कालोनी वासियों के अनुसार यह आधा अधूरा मकान बदमाशों के लिए सुरक्षित अड्डा बना हुआ है । और जिसके कारण किसी अप्रिय घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है । स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मकान को लेकर निगम और पुलिस विभाग द्वारा समय रहते कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है , तो यह पूरे क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है।

error: Content is protected !!