
डेस्क खबर ../ रायपुर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में कोरोना का पहला मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, मरीज को बीते कुछ दिनों से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे तत्काल होम आइसोलेशन में रखा गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने संबंधित क्षेत्र का दौरा कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। एहतियातन इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है और स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। इस खबर के फैलते ही लोगों के बीच कोरोना काल की भयावह यादें ताजा हो गईं, जब पूरे शहर में लॉकडाउन और दहशत का माहौल था।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की सलाह दी है। मास्क पहनना, भीड़ से बचना और नियमित हाथ धोना फिर से जरूरी हो गया है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है।
